Site icon Hindi Dynamite News

CBSE पेपर लीक केस: बेकसूर छात्रों का ऐलान- नहीं देंगे दोबारा एग्जाम, मामले की हो CBI जांच

सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर बेकसूर छात्रों में जबरदस्त रोष देखा जा रहा है। छात्र आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। उनका कहना है किसी और की गलती का खामियाजा वह क्यों भुगतें?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दो पेपर लीक होने के मामले में आज दिल्ली में बेकसूर छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपा जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि CBSE के कारण का उनका भविष्य अधर में लटक गया है। वो परीक्षा के दोबारा टेंशन लेने को तैयार नहीं है।

छात्रों का कहना है कि किसी अन्य की गलती का खामियाजा आखिरकार वे क्यों भुगते, यह बात सरकार को समझनी चाहिये। सुबह से ही छात्र पेपर लीक होने की खबरों के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके साथ अभिभावक भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वे दोबारा पेपर देने के लिए तैयार नहीं है।

 

Exit mobile version