Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Budget Highlights: दिल्ली सरकार ने पेश किया देशभक्ति बजट, जनिए इससे जुड़ी खास बातें

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है। इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों के लिए खास ऐलान किए हैं। जानिए बजट से जुड़ी जरूरी बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Budget Highlights: दिल्ली सरकार ने पेश किया देशभक्ति बजट, जनिए इससे जुड़ी खास बातें

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है।  उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में देशभक्ति के थीम पर बजट पेश किया है। इस दौरान कोरोना वैक्सीन से लेकर रोजगार तक के विषयों के बारे में कई खास बातें की गई हैं।

  दिल्ली सरकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट देशभक्ति बजट था।

करीब 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का बकाया ऋण घटकर स्टेट जीडीपी के 3.74% तक रह गया।

75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ आवंटित किए गए-  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

दिल्ली में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ उच्चे ध्वज-स्तंभों की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं – उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।  

सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 

 मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हमसे पहले 895 कॉलोनी में थोड़ा बहुत काम हुआ लेकिन 2015 के बाद से 1345 में निर्माण के काम पूरे हुए अन्य में काम चल रहे हैं। 674 जनसुविधा केंद्र उपलब्ध कराए। 250 किलोमीटर लंबी नालियां बनवाईं। 1007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी है।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में एक सैनिक स्कूल खुलेगा और दिल्ली आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी एकेडमी तैयार की जाएगी जिसमें बच्चे सैन्य बलों की सेवा में जाने के लिए तैयारी कर सकेंगे।

Exit mobile version