Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: डीईआरसी के नए अध्यक्ष जयंत नाथ को आतिशी ने दिलाई शपथ, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को डीईआरसी अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जयंत नाथ को अपनी सरकार की ओर से “पूरा सहयोग” प्रदान करने का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: डीईआरसी के नए अध्यक्ष जयंत नाथ को आतिशी ने दिलाई शपथ, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को डीईआरसी अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जयंत नाथ को अपनी सरकार की ओर से “पूरा सहयोग” प्रदान करने का आश्वासन दिया।

ऊर्जा मंत्री आतिशी ने नाथ को शपथ दिलाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के नए अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जयंत नाथ जी को शपथ दिलाई। दिल्ली में ऊर्जा क्षेत्र में और सुधार के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।”

केजरीवाल ने डीईआरसी के नए अध्यक्ष को अपनी सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं डीईआरसी के नए अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जयंत नाथ जी का तहे दिल से स्वागत करता हूं। बधाइयां और शुभकामनाएं। बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम इसमें सुधार लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। मैं अपनी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।”

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) का प्रमुख कौन होना चाहिए, इसको लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच खींचतान के बाद उच्चतम न्यायालय ने चार अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नाथ को इसका अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था।

नौ जनवरी, 2023 को न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन के पद छोड़ने के बाद से डीईआरसी अध्यक्ष का पद खाली था।

Exit mobile version