Punjab ELection: कैप्टन अमरिंदर का बड़ा खुलासा- सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाक से आया फोन, इमरान खान ने की थी सिफारिश

पंजाब विधानसभा से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2022, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है। कैप्टन अमरिंदर ने खुलासा करते हुए कहा कि सिद्धू को सरकार में मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से फोन आया था और पाक पीएम इमरान खान उनको (सिद्धू) मंत्री बनाने के लिये लाबिंग करते थे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिये पाकिस्तान से आने वाली सिफारिश के मेरे पास प्रूफ है। उन्होंने कहा कि वहां की कॉल डिटेल मेरे पास है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की पूरी जानकारी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दे दी थी।

अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी 2017 के चुनावों में जीती थी तो मेरे पास नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके करीबियों के फोन कॉल आते थे।

उन्होंने कहा कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए इमरान खान और उनके करीबी मुझे मैसेज भी करते थे।

Published : 
  • 24 January 2022, 6:16 PM IST

No related posts found.