Site icon Hindi Dynamite News

Farm Laws: कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल मना रहा काला दिवस, दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन, हरियाणा-दिल्ली रोड बंद

मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच अब अकाली दल भी सड़कों पर उतर गया है। दिल्ली की सीमाओं पर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farm Laws: कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल मना रहा काला दिवस, दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन, हरियाणा-दिल्ली रोड बंद

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच अब अकाली दल भी सड़कों पर उतर गया है। दिल्ली की सीमाओं पर अकाली दल द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। कृषि कानूनों को पास हुए आज एक साल पूरा होने के मौके पर अकाली दल ने आज काला दिवस मनाने की घोषणा की है, इसी के तहत यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक शिरोमणी अकाली दल कृषि कानूनों के विरोध में आज संसद तक मार्च निकालने की तैयारी में था लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। जिस कारण वे दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर रोका हुआ, जहां वे नारेबाजी कर रहे हैं।

अकाली दल के प्रदर्शन के कारण जगह-जगह जाम लगने की खबरें हैं। हरियाणा से दिल्ली आने वाली सड़कें कई जगहों पर बंद हैं। राजधानी की दिल्ली की सीमाएं सील होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है, अलग-अलग इलाकों में भीषण जाम लगा है। प्रदर्शनकारी दिल्ली में न आ सकें, इसलिये हरियाणा से दिल्ली आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ के झाड़ौदा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की हुई है। इसके अलावा निजामपुर बॉर्डर, सिद्दीपुर गांव समेत अन्य सभी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस और सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है और जगह-जगह ट्रैफिक जाम की शिकायतें हैं।  

Exit mobile version