Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Air Quality: दिल्ली मे दूसरे दिन भी हालात खराब, ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंची हवा, जानिए कब मिलेगी राह

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही और महीने के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम-निगरानी एजेंसियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Air Quality: दिल्ली मे दूसरे दिन भी हालात खराब, ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंची हवा, जानिए कब मिलेगी राह

नयी दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता  लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही और महीने के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो शनिवार को 304 था। शुक्रवार को यह 261 था जो 'खराब श्रेणी' को दर्शाता है।

शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था।

पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 198, नोएडा में 281 और ग्रेटर नोएडा में 344 दर्ज किया गया।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Exit mobile version