Site icon Hindi Dynamite News

यूपी चुनाव: AIMIM चीफ ओवैसी का दावा- मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग, हथियार छोड़ हमलावर फरार

यूपी चुनाव में ताल ठोक रहे एआईएआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि जब वे मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे, उस समय उनकी गाड़ी पर चार राउंट फायरिंग की गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी चुनाव: AIMIM चीफ ओवैसी का दावा- मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग, हथियार छोड़ हमलावर फरार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर गये AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि मेरठ से दिल्ली लौटते समय किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास तीन-चार लोगों ने उनकी गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये और हथियार वहीं छोड़ गए। यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट करके इस हमले की सूचना दी और गाड़ी पर गोलीबारी का दावा करते हुए कार का फोटो भी शेयर किया।

ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’ लिलाह।'

Exit mobile version