Delhi Accident: पंजाबी बाग इलाके में हुआ सड़क हादसा,दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत, जानें पूरा मामला

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की रविवार सुबह मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2023, 3:49 PM IST

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक निरीक्षक की रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि घटना सुबह के समय रोहतक रोड (मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास) पर हुई, जहां एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि कार किसी तकनीकी समस्या के कारण रुकी थी कि तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बाहर खड़े कार चालक की भी टक्कर लगने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के निरीक्षक जगबीर सिंह के रूप में हुई जो सुरक्षा इकाई में तैनात थे।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

Published : 
  • 30 July 2023, 3:49 PM IST

No related posts found.