Site icon Hindi Dynamite News

बच्चों को अभिनय और रंगमंच के कौशल सीखने का सुनहरा मौका, जानिये दिल्ली के इस थिएटर उत्सव के बारे में

दिल्ली सरकार द्वारा 15 जून से आयोजित किए जा रहे समारोह के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पेशेवरों से अभिनय और रंगमंच के अन्य कौशल सीखने का मौका मिलेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बच्चों को अभिनय और रंगमंच के कौशल सीखने का सुनहरा मौका, जानिये दिल्ली के इस थिएटर उत्सव के बारे में

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा 15 जून से आयोजित किए जा रहे समारोह के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पेशेवरों से अभिनय और रंगमंच के अन्य कौशल सीखने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस 10 दिवसीय थिएटर उत्सव का मकसद गर्मी की छुट्टी के दौरान युवा पीढ़ी को अभिनय की दुनिया से परिचित कराना है।

दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के सहयोग से 15 से 25 जून तक राजघाट के पास गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उत्सव का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा बच्चों को नए कौशल सिखाकर उनके विकास में मदद करना है। छात्र एनएसडी के पेशेवरों से थिएटर के बारे में सीखेंगे।’’

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने थिएटर कार्यशाला के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इसके लिए 150 छात्रों ने आवेदन किया है। हम 250 छात्रों का पंजीकरण स्वीकार करेंगे, जिनमें से 150 को कार्यशाला के लिए चुना जाएगा।’’

अंतिम 150 छात्रों का चयन 12 जून को किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची 13 जून को जारी की जाएगी। इस दौरान 19 से 24 जून के बीच बच्चों के छह नाटकों का मंचन किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम बच्चों के छह नाटकों का आयोजन करेंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, कहीं से भी बच्चे यहां आ सकते हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।’’

Exit mobile version