Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलकर की औपचारिकता पूरी

उत्तराखंड की राजनीति में तेज सियासी हलचलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल से मिलने पहुंचे, जिसके बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। जानिये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, राज्यपाल से मिलकर की औपचारिकता पूरी

देहरादूनः उत्तराखंड में राजनीतिक जारी तेज हलचल के बीच आज सुबह ही दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ठीक शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की अटकलें पिछले तीन दिनों से जारी थी और आज शाम तक इसे पहले से ही तय माना जा रहा था। ऐसे में सीएम रावत ने वैधानिक प्रावधानों के तहत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में नये सीएम की रेस भी तेज हो गई है। आज सुबह से इस बात की चर्चा थी कि टीएस रावत शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। अब उनके इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन? 

जानकारी के मुताबिक नये सीएम को लेकर शीघ्र ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी विधायक अपने अगले मुख्यमंत्री को चुनेंगे। लेकिन सीएम पद के जिन चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महराज शामिल हैं।

बता दें कि दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गहन चर्चा के बाद सीएम रावत आज सुबह खाली हाथ देहरादून लौटे हैं। राज्यपाल से मुलाकात से पहले ही इस बात की चर्चाओं जोरों पर थी कि सीएम रावत राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। 

Exit mobile version