Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19: उत्तराखंड में एसपी रैंक के 10 अफसरों समेत 600 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

देश भर में बढ़ते कोरोना संकट के मामलों के बीच उत्तराखंड से बेहद चिंताजनक खबर है। उत्तराखंड में एसपी रैंक के 10 अफसरों समेत 600 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19: उत्तराखंड में एसपी रैंक के 10 अफसरों समेत 600 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

देहरादून: देश भर में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड से भी बेहद चिंताजनक खबर है। उत्तराखंड में एसपी रैंक के 10 अफसरों समेत 600 पुलिसकर्मियों को कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद एफआरआई को अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। 

उत्तराखंड के डीजीपी और आईएएस अफसर अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में एसपी रैंक के 10 अफसरों समेत 600 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने शीघ्र ही सभी को स्वस्थ होने की भी कामना की है। डीजीपी ने सभी को कोरोना से बचाव के लिये जरूरी सुविधाएं देने की भी घोषणा की है।

डीजीपी ने यह भी घोषणा की है कि कोरोना संक्रमण से अपने जवानों की ‘सेफ्टी’ के लिए सभी जनपद एवं वाहिनियों में ‘कोविड केयर सेंटर’ बनाए गये हैं। इसमें आइसोलेशन बेड/ऑक्सीजन बेड और भोजन की भी व्यवस्था कराई गई है। सुविधा का उनके निकट परिजन भी लाभ उठा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि एक क्लिक पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा एफआरआई कैंपस में 107 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एफआरआई के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि अगले आदेशों तक कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। यहां अधिक संख्या में रोजाना पर्यटक और मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक एफआरआई बंद रहेगा।

Exit mobile version