Site icon Hindi Dynamite News

Defense Ministry: आईएसबी सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को 50 प्रतिशत शुल्क छूट देगा

रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पूर्व सैन्य कर्मियों को छात्रवृत्ति देने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ समझौता किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Defense Ministry: आईएसबी सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को 50 प्रतिशत शुल्क छूट देगा

नयी दिल्ली:  रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पूर्व सैन्य कर्मियों को छात्रवृत्ति देने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ समझौता किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस कदम का उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिक के पास पहले से मौजूद कौशल को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम और गहन प्रबंधन कौशल प्रदान करना है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान में कहा गया है, “इस समझौते के तहत आईएसबी अपने पोस्ट ग्रेजुएट और एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्रामों में कर्मियों को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट प्रदान करेगा, जिसकी राशि प्रति वर्ष कुल 2.3 करोड़ रुपये तक होगी।”

पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने के लिए आईएसबी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

 

Exit mobile version