महराजगंज: पनियरा थाने के बांकी रेंज पनियरा बभनौली चौराहे से 100 मीटर पूरब जंगल के पास मरा हुआ हिरन पाया गया।
हिरण के मरने का कारण अभी तक पता नही चल पाया है। देखने वालों का आना जाना-लगा हुआ है।
फिलहाल वन विभाग का कोई कर्मी मौके पर नही पहुंच पाया है। यह एरिया गोरखपुर वन क्षेत्र में आता है।