Site icon Hindi Dynamite News

फिल्म ’83’ को लेकर भावुक हुईं दीपिका, कुछ इस तरह शेयर किया अपना इमोशन, कहीं ये बातें

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के बाद इसकी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म को लेकर अपने इमोशन को शेयर किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिल्म ’83’ को लेकर भावुक हुईं दीपिका, कुछ इस तरह शेयर किया अपना इमोशन, कहीं ये बातें

नई दिल्ली:  काफी लंबे इतंजार के बाद फाइनली आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेडेट फिल्म '83' रिलीज हो गई। रिलीज के बाद से ही फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। वहीं फैंस की तरफ से मिलने वाले इस जबदस्त रिएक्शन को देख दीपिका भी काफी एक्साइटेड और इमोशनल हो रही है। हाल ही में दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।

अपनी इस पोस्ट में दीपिका ने बताया है कि फिल्म '83' उनके लिए क्या मायने रखती है। दीपिका ने इस पोस्ट में कहा, ये अविश्वसनीय है, और मैं '83' को इसी डिफाइन करती हूं। '83' ये कोई फिल्म नहीं है, बल्कि ये एक इमोशन है। जिसे शब्दों में ढाल पाना मुश्किल है। 

दीपिका ने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि जब आप सिनेमाघरों से फिल्म '83' को देख कर बाहर आए तो आपने इसे कैसे डिफाइन किया, क्योंकि ये एक इमोशन जो हम सभी से जुड़ा हुआ है। जहां तक जानती हूं, ऑडियन्स फिल्म देखकर खुशी से हंस रही है, और खुशी के आंसू भी उनकी आंखों में है, वो इस फिल्म को देखने के बाद स्पीचलेस है। 

बता दें कि फिल्म '83'  साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ रचे गए इतिहास को बयां करती है। इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भुमिका निभाई है। वहीं दीपिका इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाया है। 

Exit mobile version