कानपुर में मिट्टी में धंसने से 30 साल की महिला व 13 वर्षीय किशोरी की मौत

घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत महिला व किशोरी की मिट्टी धंसने से मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2017, 6:21 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत महिला व किशोरी की मिट्टी धंसने से मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कागजी खानापूर्ति की।

इलाके के रामसारी गांव निवासी श्रवण सिंह की 13 साल की बेटी शिवानी पड़ोसी महिला वन्दना 30 के साथ गाँव के तालाब से मिट्टी खोदने गयी हुई थी। खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का टीला दोनों के ऊपर गिर पड़ा जिसमें दोनों दब गयी।

मिट्टी के टीले के नीचे दबने से दोनों बुरी तरह घायल हो गयीं। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद मिट्टी के ढेर से बाहर दोनों को बाहर निकालकर घाटमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया वही वन्दना को गम्भीर हालत में हैलेट रिफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 11 May 2017, 6:21 PM IST

No related posts found.