महराजगंज: आनन्द नगर रेलवे अस्पताल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जनपद के आनंद नगर रेलवे हास्पिटल परिसर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 6:39 PM IST

फरेन्दा(महराजगंज): आनंद नगर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे हॉस्पिटल के परिसर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला है। शव के पास ही जमीन पर खून गिरा मिला तथा उसके मुंह में भी खून लगा था।
 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनन्दनगर रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे परिसर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। बताया जा रहा है की मृतक का नाम रमेश कुमार पुत्र सत्यनारायण उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी शंभू पुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का रहने वाला है।

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित विनोद कुमार पुत्र जनार्दन के कैंटीन पर कार्य करता था।   बीते दिन 3 दिसंबर को वह कैंटीन से लगभग 4:00 बजे निकला था और वापस कैंटीन पर नहीं आया था।

सोमवार को दोपहर में उसका शव लोगों ने रेलवे हॉस्पिटल के परिसर में देखा और फरेंदा कोतवाली पुलिस व रेलवे जीआरपी के पुलिस को सूचना दिया मौके पर फरेंदा कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।

कैन्टिन के मालिक विनोद ने बताया कि उसका विवाह हो गया है पत्नी का नाम कुसुम बड़े लड़के का नाम अनुराग उम्र 12 वर्ष दूसरे लड़के का नाम अनुपम उम्र 10 वर्ष है। तलासी मे उसके जेब से मोबाइल मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया  है।

Published : 
  • 4 December 2023, 6:39 PM IST

No related posts found.