Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: हरिद्वार के DM ऑफिस में लटकता मिला युवा कर्मचारी का शव, हत्या का मामला दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

उत्तराखंड के हरिद्वार के कलेक्ट्रेट में एक युवा सरकारी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: हरिद्वार के DM ऑफिस में लटकता मिला युवा कर्मचारी का शव, हत्या का मामला दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के कलेक्ट्रेट में एक युवा सरकारी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सूचना लिपिक कमल कुमार (22) मंगलवार को लिपिक कार्यालय में कथित तौर पर फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन कुमार के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए सिडकुल थाने मे तहरीर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कहा कि घटनास्थल को देखकर प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।

कमल के परिवार ने कुमार की हत्या की आशंका जतायी है। मृतक की मां शीला ने पुलिस में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद उनके पुत्र के शव को रस्सी के जरिये पंखे से लटकाया गया।

सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है जिसके बाद मामले में जांच शुरू की जाएगी।

Exit mobile version