Jharkhand: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और तीन बच्चों का क्षत-विक्षत शव, दुर्घटना-अत्महत्या के बीच का एंगल जुटाने में लगी पुलिस

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर निमिया में डाउन रेल लाइन की दिशा में बुधवार को रेलवे पटरी पर कथित रूप से ट्रेन से कटे एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2023, 9:19 AM IST

मेदिनीनगर: डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर निमिया में डाउन रेल लाइन की दिशा में बुधवार को रेलवे पटरी पर कथित रूप से ट्रेन से कटे एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को पटरी के बीच और उसके किनारे पड़ा पाया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन के अनुसार महिला की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र निवासी मनिता देवी (30) के रुप में हुई है। मृत तीनों बच्चे इसी महिला के हैं, इनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। सभी बच्चों की उम्र चार से आठ वर्ष के बीच है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला दुर्घटना प्रतीत है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

फिलहाल महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है।

Published : 
  • 30 March 2023, 9:19 AM IST

No related posts found.