Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बरेली में दुष्कर्म के आरोपी का शव फंदे से लटकता मिला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के आरोपी सुनील कुमार का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बरेली में दुष्कर्म के आरोपी का शव फंदे से लटकता मिला

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के आरोपी सुनील कुमार का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि घटना के एक दिन पहले रविवार को गांव की ही रहने वाली दलित युवती (19) के साथ दुष्कर्म के आरोप में सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने युवती के तीन परिजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली के देहात पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुनील (24) का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। उन्होंने बताया कि बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग (लटकने) से मौत की पुष्टि का जिक्र है, साथ ही जहर की आशंका में विसरा भी सुरक्षित रखा गया है।

मरने से पहले उसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रोते हुए कुछ लोगों का नाम लेकर बचाने की गुहार लगा रहा है । शव की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी दया शंकर ने बताया कि सुनील के परिजनों ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा है, जो उसकी मौत से पहले का बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वीडियो बनाते समय सुनील घबरा हुआ था और वीडियो में वह लड़की के परिवार वालों और उसके चचेरे भाई से जान का खतरा बता रहा है, वह अपने परिजनों से उसे बचाने की गुहार लगा रहा है।

संदीप के भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के तीन परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लड़की के पिता ने रविवार को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी शनिवार शाम साढ़े सात बजे घर के बाहर बने शौचालय गई थी, तभी सुनील वहां आ गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की ।

उन्होंने बताया कि बेटी ने चीखपुकार की तो चचेरे भाई ने सुनील को मौके पर पकड़ लिया था, मगर वह छूटकर भाग निकला।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version