Site icon Hindi Dynamite News

Amarnath Yatra: लापता अमरनाथ यात्री का शव बरामद, अब तक तीन श्रद्धालुओं की मौत, जानिये मौत का कारण

राजस्थान का 38 वर्षीय एक अमरनाथ यात्री बुधवार को मृत पाया गया। इसी के साथ इस साल अमरनाथ यात्रा में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarnath Yatra: लापता अमरनाथ यात्री का शव बरामद, अब तक तीन श्रद्धालुओं की मौत, जानिये मौत का कारण

श्रीनगर: राजस्थान का 38 वर्षीय एक अमरनाथ यात्री बुधवार को मृत पाया गया। इसी के साथ इस साल अमरनाथ यात्रा में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के पांसल ढीलेरा इलाके का रहने वाला रोशन लाल सुथार मंगलवार से लापता था और उसका शव निचली पवित्र गुफा के पास मिला।

अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौत का सबसे आम कारण अधिक ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन सांद्रता के कारण दिल का दौरा पड़ना है। सुथार के निधन से इस वर्ष की यात्रा में अब तक मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जिसमें एक सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बुधवार को 18,354 श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। यात्रा के पहले पांच दिनों में, कुल 67,197 श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए हैं।

Exit mobile version