UP Police: श्रावस्‍ती में तैनात हैड कांस्टेबल का शव उसके कमरे में मिला, विभाग में हड़कंप

श्रावस्ती हवाई अड्डे पर तैनात एक मुख्य आरक्षी का उसके कमरे से शव बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 4:34 PM IST

श्रावस्ती: श्रावस्ती हवाई अड्डे पर तैनात एक मुख्य आरक्षी का उसके कमरे से शव बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया, ‘‘मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार चौधरी (36) बहराइच से थाना श्रावस्ती अंतर्गत एयरपोर्ट पुलिस चौकी पर तैनात किए गए थे। धर्मेंद्र सिद्धार्थनगर जनपद के मूल निवासी थे और यहां किराए के एक मकान में अकेले रहते थे।’’ एसपी ने कहा,‘‘सोमवार को धर्मेंद्र का शव कमरे में मिला है, लेकिन अभी तक मृत्यु की वजह मालूम नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’’

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम व विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 20 June 2023, 4:34 PM IST

No related posts found.