Site icon Hindi Dynamite News

परिवार के चार सदस्यों के शव कमरे में लटके पाये गये

राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव कमरे में लटके पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
परिवार के चार सदस्यों के शव कमरे में लटके पाये गये

राजस्थान: उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव कमरे में लटके पाये गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नाकोला गांव में किराने की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव घर के कमरे में लटके पाये गये।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि मामेर चौकी के पास नाकोला गांव में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पिता और तीन बच्चों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव और पारिवारिक आर्थिक स्थिति के चलते संभवतया: इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पिता ने तीनो बच्चों की हत्या कर स्वयं फांसी के फंदे पर झुला इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद होगा।

कोटडा के कार्यवाहक सर्किल अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नाकोला गांव में मंगलवार की सुबह रायसा (45), उसका बेटा वाजपेई (15), बेटी तिपुरी (12) और किंजल (5) के शव घर के कमरे में लटके पाये गये। सिंह ने बताया कि संभवत: यह घटना सोमवार रात की है।

उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये शव गृह में रखवाया गया है। एफएसएल टीम भी जांच के लिये घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version