Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir DDC Polls: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार पड़े वोट, मतदाताओं में दिखा उत्साह, जानिये हर अपडेट

जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद आज  जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हुई। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें ताजा अपडेट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir DDC Polls: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार पड़े वोट, मतदाताओं में दिखा उत्साह, जानिये हर अपडेट

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पहली बार आज मतदान हुआ। डीडीसी चुनाव की यह प्रक्रिया आज से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा। इस चरण के मतदान से 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

डाइनामाइट न्यूज के संवावदाता जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो यहां वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। यहां लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचें थे। वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा का भी कड़ा पहरा देखने को मिला।

मतदान को लेकर जिला विकास परिषद में चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पहली बार डीडीसी का चुनाव, जिला पंचायत,जिला परिषद के चुनाव यहां हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हुए डीडीसी के चुनाव में मतदान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। अवश्य ही यहां की जनता बीजेपी को जीताकर सेवा का अवसर देंगीं।

Exit mobile version