वाराणसी: राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत को मणिकर्णिका घाट पर दी गयी अंतिम विदायी

छतीसगढ़ के दंतेवाडा में नक्सली हमले में शहीद हुए बनारस के वीर सपूत रविनाथ सिंह पटेल को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदायी दी गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2018, 1:37 PM IST

वाराणासी: छतीसगढ़ के दंतेवाडा में शहीद हुए बडागाँव ब्लॉक के ग्रामसभा बसनी के दल्‍लूपुर गांव के वीर सपूत रविनाथ सिंह पटेल को राजकीय सम्मान के साथ सोमवार देर शाम को मणिकर्णिका घाट पर अंतिम विदायी दी गयी। शहीद के पिता सत्‍य प्रकाश पटेल ने अपने बहादुर बेटे को नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस मौके पर अथाह जनसमूह उमड़ पड़ा। 

शहीद रविनाथ सिंह पटेल के अंतिम दर्शन के लिए यहां लोगों का हुजुम उमड़ा रहा। उनके गावं में मातम का माहौल है। शहीद के पिता ने गांव में एक शहीद स्मारक बनाने की मांग की।  शहीद के पिता को सीएएफ की तरफ से 80000 रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी है। 

 

सोमवार दोपहर जैसे ही शहीद रविनाथ सिंह पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बसनी के दल्‍लुपुर पहुंचा वैसे ही परिवार में चीख-पुकार मच गयी। शहीद रविनाथ सिंह पटेल की अंतिम विदाई पर वाराणसी पुलिस और सीएएफ के जवानों की ओर से गार्ड ऑप ऑनर दिया गया, इसके साथ ही बंदूकों से उन्हें आखिरी सलामी भी दी गयी।

Published : 
  • 22 May 2018, 1:37 PM IST

No related posts found.