Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में निजी कॉलेज के नाबालिग दलित छात्र ने आखिर क्यों की आत्महत्या? पढ़िये रोते-बिलखते पिता का ये सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद मुख्यालय के एक निजी विद्यालय से निकाले जाने से क्षुब्ध होकर 9वीं कक्षा के छात्र ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया है। इस खबर के बाद शहर भर में सनसनी मची हुई है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में निजी कॉलेज के नाबालिग दलित छात्र ने आखिर क्यों की आत्महत्या? पढ़िये रोते-बिलखते पिता का ये सनसनीखेज खुलासा

महराजगंज: जनपद मुख्यालय के एक निजी इंटर कालेज से जबरन निकाले जाने से क्षुब्ध होकर 9वीं कक्षा के एक नाबालिग दलित छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दलित छात्र का फंदे से लटकता शव उसके किराए के कमरे में बरामद किया गया है। इस मामले में पीड़ित पिता का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने देर से पहुंचने पर उसके लड़के को स्कूल से धक्के मारकर जबरन एक हफ्ते के लिये निष्कासित कर दिया था, जिससे अपमानित होकर छात्र ने ये खौफनाक कदम उठाया है। छात्र की आत्महत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृत छात्र की पहचान अनिकेत पासवान (15 वर्ष) पुत्र राजेश पासवान, बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सोना बंदी निवासी के रूप में की गई है। अनिकेत अपने भाई शिवम के साथ शहर के एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ता था। शिवम 11वीं कक्षा का छात्र है। दोनों भाई पहले विद्यालय के हॉस्टल में साथ रहते थे लेकिन बाद में घर वालों की इजजात के बाद दोनों भाई बिस्मिल नगर में अपना निजी कमरा लेकर रहने लगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मृतक के पिता ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि है कि हॉस्टल में खाना अच्छा नहीं मिलता था। इस कारण उन्होने अपने बच्चों को बाहर कमरा दिलाया और बच्चे वहां रहने लगे। 

जांच में जुटी पुलिस

मृतक के पिता का कहना है कि आज उनका लड़का विद्यालय गया था लेकिन स्कूल जाने में थोड़ा लेट हो गया। लेट जाने के कारण विद्यालय प्रशासन ने लड़के को धक्के मारकर बार निकाल दिया और साथ ही एक हफ्ते के लिए निष्कासित कर दिया। 

आरोप है कि स्कूल से अपमानित होकर निकाले जाने की घटना से क्षुब्ध होकर छात्र बुधवार को नगर के बिस्मिल नगर मोहल्ले में स्थित अपने प्राइवेट कमरे में गया, जो तीसरी मंजिल पर है, वहीं कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है।

विद्यालय के प्रबंधक का बयान

घटना के संबंध में विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि लड़का शनिवार से लेकर आज तक विद्यालय आया ही नहीं। इस बारे में विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा निकलवा जा रहा है। उसमें सब पता चल जायेगा। जब दोनों भाई एक साथ रहते हैं तो बड़े भाई को पता लगाना चाहिए कि उसका छोटा भाई चार दिन से विद्यालय क्यों नहीं आ रहा है? आखिर क्या बात है। सीसीटीवी में सब पता चल जायेगा।

पुलिस अधीक्षक का बयान

छात्र की आत्महत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन यदि तहरीर देते है तो मामले में आगे कार्यवाही होगी। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version