Site icon Hindi Dynamite News

वाहन चोरी के संदेह में दलित की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र में जालना जिले की बदनापुर तहसील में दोपहिया वाहन चुराने के संदेह में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाहन चोरी के संदेह में दलित की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

जालना: महाराष्ट्र में जालना जिले की बदनापुर तहसील में दोपहिया वाहन चुराने के संदेह में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जवासखेड़ा गांव में शनिवार रात की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चार लोगों ने सिद्धार्थ मांडले (25) को दोपहिया वाहन चुराने के संदेह में पकड़ लिया। उसे बेरहमी से पीटा गया और मरने के लिए एक खदान में फेंक दिया गया।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान आकाश जाधव, कैलाश जाधव, कुंडलिक तिरखे और तुलसीराम गायकवाड के रूप में हुई है। सभी जालना तहसील के दरेगांव के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Exit mobile version