महराजगंजः किसानों ने सड़क पर पानी की तरह बहाया दूध, डेयरी मालिकों की मनमानी का विरोध

महराजगंज के थाना परसा मलिक असुरैना के लोगों का गुस्सा आज दूध की कम कीमत को लेकर सड़कों पर छलक पड़ा। कम भाव में दूध की खरीद से गुस्साये किसानों ने सड़क पर दूध बहाकर विरोध जताया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2018, 2:20 PM IST

महराजगंजः एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों और छोटे व्यवसाइयों की आय बढ़ाने की कवायदें कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ डेयरी कम्पनियां दूध उत्पादन करने वाले लोगों का जमकर शोषण कर रही हैं। मामला थाना परसा मलिक के असुरैना चौराहे का है, जहां लोगों ने दूध के कम भाव देने पर डेरी वालों के खिलाफ सड़क पर दूध गिराकर अपना विरोध जताया है। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि डेयरी वाले उनका दूध बहुत कम कीमत पर खरीद रहे हैं। 

 

13.89 रूपए में खरीदा जा रहा है दूध

स्थानीय लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन असुरैना चौराहे पर किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पराग डेयरी पूरैना दूध संघ महाराजगंज और गोरखपुर में किसानों का दूध पानी से भी कम भाव में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि उनका दिसम्बर से ही दूध 13.89 रूपए में खरीदा जा रहा है, जबकि पानी का भाव भी 20 रुपए प्रति लीटर है।

 

डेयरी के इस तानाशाही रवैये पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया और वे लाम बंद होते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने दूध के सही दाम की मांग करते हुए अपनी-अपनी बाल्टी के दूध को सड़क पर उड़ेल दिया।

 

30 रुपए में खरीदा जा रहा था दूध

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि डेयरी हमारा दूध 13.89 प्रति लीटर खरीद रही है। जबकी 25 दिन पहले यही डेरी वाले 30 रुपये में बड़े आराम से ले रहे थेl अब अगर उऩके दूध का सही दाम न मिला तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। विरोध कर रहे लोगों में किसान सत्‍य विजय यादव (बिशुनपूरा), राम मिलन (अमहवा), हीरा लाल (शंकर पुर), त्रियुगी (दोघरा), कन्हैया लाल (सगरहवा), बबलू (अहीरोली), राजेंद्र (बेलभर) और धर्मेंद्र (गणेशपुर) आदि शामिल रहे।

Published : 
  • 10 January 2018, 2:20 PM IST

No related posts found.