सेनेगल में अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत

सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने कहा कि बुधवार देर रात राजधानी डैकर के निकट एक अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2022, 12:20 PM IST

डैकर: सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने कहा कि बुधवार देर रात राजधानी डैकर के निकट एक अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया मैंने हाल ही में टिवाउने के मामे अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल के नवजात विभाग में लगी आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत के दर्द और घबराहट महसूस किया है। उन्होंने कहा उनकी माताओं और उनके परिवारों के लिए, मैं अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। (वार्ता)

Published : 
  • 26 May 2022, 12:20 PM IST

No related posts found.