Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: डोंबिवली में खतरा बरकरार, 240 लोगों से खाली कराये गये फ्लैट, जानिये पूरा अपडेट

स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में दरार आने के बाद खाली कराई गईं पांच इमारतों के 240 फ्लैट के निवासियों को रहने के लिए अलग स्थान मुहैया कराए जाए और उसका किराया बिल्डर भरेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: डोंबिवली में खतरा बरकरार, 240 लोगों से खाली कराये गये फ्लैट, जानिये पूरा अपडेट

ठाणे: स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में दरार आने के बाद खाली कराई गईं पांच इमारतों के 240 फ्लैट के निवासियों को रहने के लिए अलग स्थान मुहैया कराए जाए और उसका किराया बिल्डर भरेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने इस मुद्दे पर  कल्याण डोंबिवली नगर निगम प्रमुख भाऊसाहेब डांगडे और अन्य से मुलाकात की। आवास परिसर शिलफाटा रोड पर निलजे गांव में स्थित है।

कल्याण से लोकसभा सांसद ने कहा, ‘‘ बिल्डर तय सीमा के भीतर परिसर का निर्माण करेंगे। तब तक वे उन इमारतों में रहने वालों को वैकल्पिक स्थान पर ठहराएं जिसका किराया भी बिल्डर स्वयं ही देंगे। अधिकारी इन लोगों को उनका जरूरी सामान ले जाने में मदद मुहैया कराएं और फिर पांच इमारतों को ध्वस्त करने का काम किया जाए।’’

इन इमारतों के निवासियों ने पहले कहा था कि इन घटनाओं ने उन्हें परेशान कर दिया है क्योंकि उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी और यह समस्या ऐसे समय में आई है जब बच्चों की एचएससी और एसएससी की परीक्षाएं होने वाली हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अधिकारियों की आलोचना भी की थी।

Exit mobile version