Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु और पुडुचेरी से उठने वाला है तबाही का मंजर.. भारतीय नौ सेना अलर्ट

भारतीय नौसेना को दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहे गज चक्रवाती तूफान को देखते हुये बुधवार को हाई अलर्ट कर दिया गया। तूफान वीरवार शाम को दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस तरह मच सकता है प्रलय
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु और पुडुचेरी से उठने वाला है तबाही का मंजर.. भारतीय नौ सेना अलर्ट

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना को दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहे गज चक्रवाती तूफान को देखते हुये बुधवार को हाई अलर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है। तूफान बृहस्पतिवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है।

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है।(भाषा)

Exit mobile version