Site icon Hindi Dynamite News

चक्रवात बिपारजॉय: एनडीआरएफ ने मुंबई में दो और टीम एहतियाती उपाय के तहत तैनात कीं

चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को निकटवर्ती गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की संभावना के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चक्रवात बिपारजॉय: एनडीआरएफ ने मुंबई में दो और टीम एहतियाती उपाय के तहत तैनात कीं

मुंबई: चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को निकटवर्ती गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की संभावना के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महानगर में पहले से तैनात तीन दलों के अलावा एनडीआरएफ के दलों को क्रमशः पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में अंधेरी और कांजुरमार्ग इलाकों में तैनात किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “हमने एहतियात के तौर पर मुंबई में पहले से मौजूद तीन दलों के अलावा दो और टीम को तैनात किया है।” उन्होंने कहा कि पुणे में स्थित आपदा मोचन बल की टीम को तैयार रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अरब सागर में चक्रवात के संभावित प्रभावों से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने चार टीम को गुजरात भेजा है।

 

Exit mobile version