Site icon Hindi Dynamite News

साइबर अपराधों से निपटने के लिये पुलिस अफसरों और कर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू, जानिये पूरा अपडेट

जयपुर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने में दक्ष बनाने के लिए नौ माह का ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
साइबर अपराधों से निपटने के लिये पुलिस अफसरों और कर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू, जानिये पूरा अपडेट

जयपुर: जयपुर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने में दक्ष बनाने के लिए नौ माह का ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।

इस पाठ्यक्रम की शुरुआत सोमवार को राज्‍य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने की।

मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों की तकनीकी दक्षता पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस ‘डिप्लोमा पाठ्यक्रम’ से पुलिसकर्मियों में तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

मिश्रा ने इस पाठ्यक्रम के लिए चयनित 50 पुलिस कर्मियों को बधाई दी और कहा कि इससे उनका साइबर ज्ञान बढ़ेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की आवश्‍यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह साइबर सुरक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध व सुरक्षा) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।

Exit mobile version