Site icon Hindi Dynamite News

साइबर क्राइम और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने खोजी ये नयी तरकीब

साइबर अपराध और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने और जल्द जांच कर कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस ने नयी व्यवस्था शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
साइबर क्राइम और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने खोजी ये नयी तरकीब

नोएडा: साइबर अपराध और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने और जल्द जांच कर कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस ने नयी व्यवस्था शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लोग साइबर अपराध से जुड़े मामलों के लिए हेल्पलाइन 0120-4846100 पर और मादक पदार्थ संबंधी मामलों के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाइन 0120-4846101 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने हेल्पलाइन सुविधा की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयुक्त ने कहा कि दोनों हेल्पलाइन के साथ सेक्टर-108 ऑफिस में हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के पीड़ित को मामला दर्ज करवाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं, नॉरकोटिक्स हेल्पलाइन पर मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी

Exit mobile version