Site icon Hindi Dynamite News

Cyber Crime: बिल भुगतान के नाम पर लाखों की ठगी, जानिये साइबर अपराधियों ने व्यवसायी को कैसे बनाया शिकार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यवसायी को बकाया बिल भुगतान के नाम पर साइबर जालसाजों ने 3.67 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyber Crime: बिल भुगतान के नाम पर लाखों की ठगी, जानिये साइबर अपराधियों ने व्यवसायी को कैसे बनाया शिकार

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यवसायी को बकाया बिल भुगतान के नाम पर साइबर जालसाजों ने 3.67 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 22 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने बदलापुर क्षेत्र के निवासी पीड़ित को फोन कर कहा कि उसने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और उसकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने पीड़ित से एक ऐप डाउनलोड कर बिल का भुगतान करने को कहा।

पीड़ित के बेटे ने ऐप डाउनलोड किया और टेस्ट के तौर पर 100 रूपये का भुगतान किया। फिर फोन करने वाले ने पीड़ित का मोबाईल नंबर मांगा और उसके बेटे ने उसे मोबाइल नंबर बता दिया।

अधिकारी ने कहा कि फोन नंबर साझा किए जाने के बाद, पीड़ित के बैंक खाते से 3,67,760 रुपये निकाल लिए गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

पुलिस ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है ।

Exit mobile version