नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं कराया तो जल्द ही करवा ले,वरना आपका नंबर बंद हो जायेगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 6 फरवरी तक है। इस मामले पर सरकार का कहना है कि मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख को बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इसे खुद सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद लागू किया गया है।
सरकार का कहना है कि नए बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार अनिवार्य है। आधार को अपने बैंक खातों के साथ लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च कर दी गई है। देश के तमाम बैंक 31 मार्च तक लोगों के बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं, इस तय तारीख के बाद जो खाते आधार नंबर से लिंक नहीं हैं वह बंद हो जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अब सभी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना जरुरी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि क्रिमिनल्स, फ्रॉड और आतंकवादी गलत तरीके से सिम का प्रयोग न कर सकें।

