Site icon Hindi Dynamite News

चेन्नई सुपरकिंग्स को मिला दूसरा घर, अब यहाँ होगें आईपीएल के मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स के आखिरकार आईपीएल में अपना दूसरा घरेलू मैदान मिल गया है। पढ़िये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चेन्नई सुपरकिंग्स को मिला दूसरा घर, अब यहाँ होगें आईपीएल के मैच

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स को अब अपना दूसरा घर मिल गया है। चेन्नई की टीम अब अपने सारे घरेलू मैच पुणे में खेलेगी। चेन्नई पुलिस टीम स्टेडियम को सुरक्षा दे पाने से मना कर दिया है।

इस माले पर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने कहा कि स्‍थानीय पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया। सुपरकिंग्स चेन्‍नई से पुणे मैच शिफ्ट किए जाने के खिलाफ नहीं है. हमने चेन्‍नई से बाहर मैच के लिए चार शहरों विशाखापट्टनम, राजकोट, तिरुवनंतपुरम और पुणे का चयन किया था। लेकिन पुणे को चुना गया क्‍योंकि धोनी यहां राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ खेल चुके हैं। आप को बता दें कि चेन्‍नई दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।  

गौरतलब है की कावेरी जल बंटवारे को लेकर तमिलनाडु में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।  तमिलनाडु में डीएमके और मनिथानाय मक्कल काची के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।  

Exit mobile version