Site icon Hindi Dynamite News

चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी के दोस्त को बनाया फील्डिंग कोच

आईपीएल 11 की शुरुआत से पहले सीएसके टीम के फील्डिंग कोच की नियुक्ति कर दी है। पढ़िये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी के दोस्त को बनाया फील्डिंग कोच

नई दिल्ली: आईपीएल-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है। आईपीएल की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने फील्डिंग कोच की नियुक्ति की है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजीव कुमार को टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। राजीव कुमार इससे पहले झारखंड टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं और वे धोनी के भी अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा वो इंग्लैंड में भी घरेलू क्लब के साथ कोचिंग कर चुके है।  

41 वर्षीय राजीव कुमार 15 साल पहले धोनी के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला करते थे। इस दौरान वो टीम के कप्तान थे और धोनी उनकी कप्तानी में खेला करते थे।  हाल में ही राजीव चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आईपीएल की तैयारी कर रही टीम का हिस्‍सा बने। इसके बाद गुरुवार को उन्‍होंने खिलाड़ियों के लिए विशेष फील्डिंग ड्रिल का भी आयोजन किया।

सीएसके के सीईओ ने इस  बारे में जानकरी देते हुए बताया कि धोनी के साथ उनके काफी पुराने और अच्‍छे संबंध रहे है। राजीव के टीम में आने से हमे काफी फायदा होगा। वहीं इससे पहले स्टीव रिक्सन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से फील्डिंग कोच थे।  

Exit mobile version