Site icon Hindi Dynamite News

IED Blast: झारखंड में आईईडी विस्फोट में CRPF का जवान शहीद, दो घायल

झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) में किए गए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IED Blast: झारखंड में आईईडी विस्फोट में CRPF का जवान शहीद, दो घायल

चाईबासा: झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा शुक्रवार को एक 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) में किए गए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना अपराह्न करीब ढाई बजे हुई, जब सुरक्षा कर्मियों का एक दल गोइलकेरा इलाके में माओवादी रोधी अभियान चला रहा था।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को हवाई मार्ग से रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

शेखर ने बताया कि उपचार के दौरान उनमें से एक सिपाही संतोष उरांव की मृत्यु हो गई।

राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवान की मौत पर शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

राधाकृष्णन ने कहा, ''आज (शुक्रवार को) सीआरपीएफ की 94वीं बटालियन के जवान संतोष उरांव एक तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए। मैं शहीद जवान को सलाम करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करें।''

सोरेन ने कहा, ''ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार को शक्ति प्रदान करें।''

पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने हाथीबुरु, लोवाबेड़ा, चिरियाबेड़ा और मरादिरी जंगलों में अभियान चलाया हुआ था, जहां दो आईईडी बरामद किए गए थे जिनमें से एक में विस्फोट हो गया। उसने बताया कि दूसरे आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। अभियान अभी जारी है।

Exit mobile version