सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़: पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2023, 9:33 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से छह किलोग्राम हेरोइन और 1.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी की पहचान जालंधर के मैहतपुर के बुटे डियान चान्ना गांव के शिंदर सिंह के रूप में हुई है।

डीजीपी यादव के अनुसार आरोपी मादक पदार्थों का एक आदतन तस्कर है और उसके खिलाफ पहले से ही स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत दो आपराधिक मामले चल रहे हैं।

डीजीपी यादव ने कहा कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि आरोपी शिंदर सिंह और उसके साथियों ने हाल ही में पाकिस्तान स्थित तस्करों और एजेंसियों द्वारा फिरोजपुर सेक्टर के जरिए भारतीय क्षेत्र में भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप खरीदी है।

खुफिया जानकारी के मुताबिक शिंदर सिंह और उसके सहयोगी हेरोइन की इस खेप की आपूर्ति अमृतसर में किसी को करने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसएसओसी अमृतसर की विशेष पुलिस टीम ने एक अभियान चलाया और योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी शिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ’’

एसएसओसी के सहायक महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान स्थित तस्करों ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का फायदा उठाते हुए मादक पदार्थ की यह खेप फिरोजपुर सेक्टर में भारत में भेजी थी।

एसएसओसी के सहायक महानिरीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थ के आपूर्तिकर्ताओं, तस्करों और मादक पदार्थ के खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 3 August 2023, 9:33 PM IST

No related posts found.