Site icon Hindi Dynamite News

चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को लेकर विदेश मंत्री ने दिया ये बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि देश की सीमाओं की चौकसी में लगे जवानों की आलोचना गलत है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को लेकर विदेश मंत्री ने दिया ये बयान

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि देश की सीमाओं की चौकसी में लगे जवानों की आलोचना गलत है और किसी को भी जवानों के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

डॉ जयशंकर ने लोकसभा में ‘समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019’ पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के चीन का मुद्दा उठाने पर श्री गांधी का नाम लिये बिना कहा “हमें किसी भी हालात में अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। ‘पिटाई’ शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है।

हमारे जवानों का सम्मान होना चाहिए और उनके लिए पिटाई जैसे अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।”उन्होंने कहा “हमारे जवान 14 हजार फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

जवानों के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सैनिकों को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर चीन के प्रति हमारा रुख उदासीन था तो सेना को सीमा पर किसने भेजा।(वार्ता)

Exit mobile version