Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में हिंसक झड़प, युवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या, जानिये पूरी घटना

मैसुरु जिले के टी नरसीपुरा में ‘हनुमान जयंती’ शोभायात्रा के दौरान युवाओं के दो समूहों के बीच झड़प के बाद ‘युवा ब्रिगेड’ के एक सदस्य की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में हिंसक झड़प, युवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या, जानिये पूरी घटना

मैसुरु: मैसुरु जिले के टी नरसीपुरा में ‘हनुमान जयंती’ शोभायात्रा के दौरान युवाओं के दो समूहों के बीच झड़प के बाद ‘युवा ब्रिगेड’ के एक सदस्य की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की शिनाख्त टी नरसीपुरा के श्रीरामपुरा कॉलोनी के निवासी वेणुगोपाल नायक (32) के रूप में की गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को शोभायात्रा के दौरान किसी मामूली बात को लेकर युवकों के दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के बाद रविवार रात नायक पर कथित रूप से कांच की एक टूटी बोतल से वार कर हत्या कर दी गयी।

‘युवा ब्रिगेड’ के प्रमुख एवं हिंदुत्व कार्यकर्ता चक्रवर्ती सुलीबेले ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समर्थकों ने नायक की बर्बर तरीके से हत्या कर दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिद्दरमैया 2.0 अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है। हमने कल अपने एक स्वयंसेवक को महज इसलिए खो दिया कि वह हनुमान जयंती का सक्रिय आयोजक था। कांग्रेस के समर्थकों ने उसकी बर्बर तरीके से हत्या कर दी…कर्नाटक जल रहा है…एक और पश्चिम बंगाल जल्द ही देखने को मिलेगा।’’

Exit mobile version