Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण और बदसलूकी, पुलिसकर्मी समेत पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उससे बदसलूकी करने के आरोप में एक कांस्टेबल तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण और बदसलूकी, पुलिसकर्मी समेत पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उससे बदसलूकी करने के आरोप में एक कांस्टेबल तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी ने रविवार को हुई घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस की सी-60 इकाई से संबद्ध कांस्टेबल को सोमवार को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी और उसके दोस्त पार्टी के लिए यहां ममला गए थे। वापस लौटते समय उन्होंने ममला रोड पर एक नाबालिग लड़की और दो जोड़ों को बैठे देखा।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर जोड़ों को धमकाया और लड़की को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठाया। इसके बाद उसे जाने दिया। उन्होंने लड़की से यह भी कहा कि अगर उसने उनके साथ जाने से इनकार किया तो वे उसके खिलाफ मामला दर्ज करा देंगे।

अधिकारी ने बताया कि लड़की की सहेली तुरंत रामनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार शाम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) तथा धारा 363 (अपहरण) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version