Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: लुधियाना में एक ही परिवार के तीन लोगों की घर में घुसकर हत्या

पंजाब के लुधियाना में एक घनी आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उनके घर में हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: लुधियाना में एक ही परिवार के तीन लोगों की घर में घुसकर हत्या

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक घनी आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उनके घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चमन लाल (75), उनकी पत्नी (70 वर्ष) और मां (90 वर्ष) के रूप में हुई।

एक दूधवाले ने सुबह पड़ोसियों को बताया कि घर अंदर से बंद है और कोई जवाब नहीं दे रहा है। इसके बाद पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुसे तो देखा कि परिवार के तीनों सदस्य खून से लथपथ पड़े थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

दूधवाले ने पुलिस को बताया कि वह जब बृहस्पतिवार को घर गया था तब भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त सौम्या मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि हत्या किसी तेजधार हथियार से की गई है। वजह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक चमन लाल के चार बेटे हैं जो विदेश में बसे हुए हैं।

आगे की जांच के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Exit mobile version