Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: बैरक में मिला पुलिस अफसर का शव, हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक सहायक उपनिरीक्षक का शव बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: बैरक में मिला पुलिस अफसर का शव, हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक सहायक उपनिरीक्षक का शव बरामद किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांगो थाना क्षेत्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार का शव उनके बैरक से बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि परिहार बांगो थाना परिसर में बने बैरक में ही रहते थे। आज सुबह जब थाने के कर्मचारी परिहार को बुलाने उनके बैरक पहुंचे, तब उन्होंने परिहार का शव देखा।

अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी (निरीक्षक) नवीन कुमार देवांगन को दी और तत्पश्चात उन्होंने (देवांगन ने) उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि परिहार के गले में गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि परिहार की हत्या की गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version