पटना: बिहार में बदमाशों ने फिर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। राजधानी पटना के बउर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह टहलने निकले एक कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बउर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह अपने एक दोस्त के साथ गुरूवार सुबह मॉर्निगं वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और बाद में उनको घेरकर गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र सिंह को 6 गोली मारी गई। गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े। आसपास के लोग और परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।