Crime News: आक्रोशित लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की, जानिये क्यों बिगड़ी बात, तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 5:41 PM IST

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि इन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की उस समय हत्या कर दी, जब वह उनके दोपहिया वाहन से टकरा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार को नालासोपारा इलाके में शाम चार बजे हुई, जब पीड़ित रोहित यादव अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पीड़ित की मोटरसाइकिल में लगा शीशा एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिस पर तीन लोग सवार थे।

जाधव के मुताबिक, टक्कर से आक्रोषित युवकों ने रोहित और उसके दोस्त को रोक लिया और दोनों से बहस करने लगे। वे दोनों को कथित तौर पर पीटने लगे, जिससे रोहित की मौत हो गई।

जाधव के अनुसार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 11 July 2023, 5:41 PM IST

No related posts found.