Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में नहीं थम रहे अपराध, अब बाइक सवार ने कार चला रहे शख्स को मारी गोली, जानिये पूरा अपडेट

दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन (सीआर) पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कार चला रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में नहीं थम रहे अपराध, अब बाइक सवार ने कार चला रहे शख्स को मारी गोली, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन (सीआर) पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कार चला रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी।

उन्होंने कहा, यह घटना बृहस्पतिवार को करीब रात आठ बजे हुई जब सचिन गुप्ता और वसीम अहमद सीआर पार्क के सी-ब्लॉक में एक कार में थे।

पुलिस के अनुसार, गुप्ता फोन पर बात करते हुए कार चला रहे थे। अचानक, चालक के दरवाजे की तरफ से एक गोली चलाई गई। गोली खिड़की में छेदकर गुप्ता की उंगली में जा लगी।

पुलिस ने कहा कि गुप्ता की बगल में बैठे अहमद को कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल पर गुप्ता का पीछा कर रहे दो लोगों में से एक ने गोली चलाई। हमलावरों ने अपने चेहरे छुपाने के लिये मफलर लपेट रखा था।

पुलिस ने बताया कि सीआर पार्क पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हमले के पीछे का उद्देश्य हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है।

पुलिस, संदिग्धों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।

Exit mobile version