Crime in Uttar Pradesh: सोनभद्र में पुत्र ने की लकड़ी के पट्टे से वार कर पिता की हत्‍या

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी के फट्टे से कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2024, 3:44 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी के फट्टे से कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि रामराज (50) सहिजन खुर्द गांव में किराए के मकान में रहता था और ज़िला मुख्यालय लोढ़ी में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर में मजदूरी करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएसपी ने बताया कि शनिवार देर शाम रामराज शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसका अपने पुत्र संतोष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान संतोष ने उसके सिर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिया और उसकी मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि पिता की मौत के बाद आरोपी उसे घर के एक कमरे में बंद कर फरार हो गया।

सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि आरोपी दिमागी रूप से विक्षिप्त है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Published : 
  • 7 January 2024, 3:44 PM IST

No related posts found.