Crime in Uttar Pradesh: मथुरा में युवक की सीने व गर्दन में गोली मारकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक युवक की लाश मिली है, जिसके सीने व गर्दन पर गोली लगने के निशान हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 4:44 PM IST

मथुरा:  उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक युवक की लाश मिली है, जिसके सीने व गर्दन पर गोली लगने के निशान हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लाश की शिनाख्त करने एवं हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति युवक के शव को फरह थाना क्षेत्र में कुरकन्दा गांव के समीप राजमार्ग पर फेंक गया है। मृतक के शरीर पर गोलियों के दो निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार किसी ने भी लाश सड़क किनारे फेंकने वाले को नहीं देखा है। मृतक की पहचान भी नहीं हो सकी है।

 

Published : 
  • 4 January 2024, 4:44 PM IST

No related posts found.