Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गाजियाबाद में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, सर को ईंट से कुचला

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की सरेआम बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: गाजियाबाद में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, सर को ईंट से कुचला

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की सरेआम बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का सड़क पर कार पार्क करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ दंबगों ने युवक की जमकर पिटाई की। युवक के सर को ईंट से कुचला गया। अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

यह घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के लोनी रोड की है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का सड़क पर कार पार्क करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। सड़क पर बेसूध पड़े युवक पर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या

मृतक की पहचना वरुण नामक युवक के रूप में की गई है, जो टीला मोड़ थाना क्षेत्र के जावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीक-त कर लिया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version